बागपत। विपुल जैन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत गांव लहचोडा, गढी कलंजरी व नवादा आदि गांवों में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रमुख घिटोरा ने ग्रामीणों को सिंगल यूज़ पॉलिथीन के दुष्परिणाम बताएं।
कहा कि पॉलीथिन से अनेक जहरीली गैस निकलती है, जिसका मानव के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ता है। साथ ही पॉलीथिन नाले व नालियों में जाकर उसे चोक कर देती है। इसलिए कोई भी व्यक्ति भविष्य में सिंगल यूज पॉलिथीन का प्रयोग ना करें और उससे दूरी बनाकर रखे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों और देश हित के लिए अपने कर्तव्यो और जिम्मेदारियों का पालन करें।

If you have any doubts, please let me know