बिहार | सचिन राजपूत
रविवार को शहर के पाटलिपुत्र सपोर्ट कॉम्प्लेक्स, गेट 02, कंकरबाग में एक एनजीओ "शिक्षा: सपनों की उड़ान" का उद्घाटन किया गया तथा एक नई मुहिम को शुरू किया गया जिसके अन्तर्गत विभिन्न परिवारों से मिलकर उनको शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया और जागरूकता फैलाई गई। साथ ही कोरॉना आपदा के मद्देनजर मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। लोगों एवं छोटे बच्चों के बीच कॉरोना एवं उससे सुरक्षा के उपाय साझा किए गए जिसमें बताया गया कि एकता से ही मानवता का विकास संभव है। इस अवसर पर अध्यक्ष नीरज पांडे ने भी बच्चों को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान सौरभ, उमा, साहिल, शुभम, अलका आदि उपस्थित रहे।

Thanks
जवाब देंहटाएंWelcome
हटाएं