बागपत। विपुल जैन
राष्ट्रीय लोकदल के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव ओमवीर ढाका ने कहा की केंद्र सरकार ने संसद में कृषि विधेयक पास कर दिया है, राष्ट्रीय लोकदल इस काले कानून का विरोध करता है।
ओमवीर ढाका ने कहा कि यह विधेयक किसान विरोधी है एवं किसानों की जमीन जमीन हड़पने वाला है। इसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में किसानों के हित में अब सड़कों पर उतरकर किसानों की लड़ाई लड़ी जाएगी। कहा कि आज संसद में बैठे हुए सांसद जो अपने को किसान हितेषी कहते हैं, वह चुपचाप मौन धारण किये बैठे हैं। कहा कि संसद में बैठे हुए समस्त सांसद जो अपने को किसान हितेषी कहकर चुनाव लड़े थे, उन सभी को अविलंब इस्तीफा दे देना चाहिए। कहा कि
किसान भविष्य में सत्ताधारी दल को कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि आज किसान सत्ताधारी दल से दुखी है।

If you have any doubts, please let me know