बागपत। विपुल जैन
जिला समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के तत्वाधान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम दो सत्रों में संपन्न हुआ। पहले सत्र में मंचस्थ मुख्य अतिथि राकेश यादव विधान परिषद सदस्य और विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, हाजी तराबुदीन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ओंकार यादव व सपा महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ सीमा यादव को सम्मानित किया गया। इसके अलावा उपस्थित अतिथियों और कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की लगभग 300 लाल टोपी भेंट की गई।
दूसरे सत्र में समाजवादी विचारधारा -एक प्रासंगिकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का आरंभ पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर ने अपने विचारों से किया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश यादव एमएलसी एवं पूर्व मंत्री ने कहा कि समाजवादी विचारधारा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक संसाधनों को पहुंचाना है। उन्होंने समाजवाद के इतिहास के संबंध में भी पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि महात्मा गांधी, डॉक्टर लोहिया और चरण सिंह की नीतियों में से समाजवाद का संबंध है। समाजवादी पार्टी समतामूलक समाज ,धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक व्यवस्था व देश की एकाग्रता अखंडता के सिद्धांतों में विश्वास रखती है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान, डॉ सीमा यादव, ओमकार यादव, हाजी तराबुदीन चौधरी पूर्व मंत्री ने भी अपने विचार प्रकट किए। संगोष्ठी में भागीदारी के लिए जिला उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ डॉक्टर राधेश्याम सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष बिल्लू प्रधान और संचालन जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ नगेंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम में विवेक वर्धन शर्मा, सुरेंद्र पवार, महासचिव रिफाकत प्रधान, एडवोकेट गजेंद्र सिंह बली,कृष्णपाल प्रधानाचार्य, छोटे राम कश्यप, डॉ सतीश गौड, तहसीम छपरोली, डॉ रियासत अली,अब्दुल वाहिद कुरेशी,योगेश गुर्जर, सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष ललित जैन, रविंद्र नैन, दौलत राम, टीटू प्रधान, राहुल यादव, इरफान, नीलम राठी,कविता गिरी,आमना आदि थे।

If you have any doubts, please let me know