बागपत। विपुल जैन
शरफाबाद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि संसाधनों का अभाव है। यदि यहां के खिलाड़ियों को भी खेलकूद के सभी आवश्यक संसाधन मिल जाये तो वह भी देश-दुनिया में बागपत का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जब भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी तो वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने युवाओं की खेल प्रतिभा की सराहना की और उन्हें बधाई दी।

  
If you have any doubts, please let me know