दुर्गा भाभी की जयंती पर हुआ हवन का आयोजन | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
गौरीपुर जवाहर नगर में समाज सेवक मनोज चौहान के आवास पर वीरांगना दुर्गा भाभी की जयंती पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली।
इस मौके पर वीरांगना वाहिनी की जिला संयोजिका प्रियंका आर्य द्वारा बेटियों को यज्ञोपवीत धारण कराया तथा कहा कि हर एक बेटी दुर्गा है, हर एक बेटी रानी झांसी है, बसर्ते हम अपने आत्मज्ञान व अपनी प्रतिभा को पहचाने।

यज्ञ के ब्रह्मा राकेश आर्य ने कहा कि आज बेटियों को वास्तव में दुर्गा सावित्री, सीता गार्गी बनने की आवश्यकता है। नशा समाज में फैली ऐसी कुरीति है, जोकि मानव जीवन के लिए घातक सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए भले ही अनेकों संस्थाएं व सामाजिक कार्यकर्ता काम कर रहे हों, लेकिन जब तक समूचे समाज की भागीदारी इसमें नहीं होगी, इस दिशा में सफलता हासिल नहीं की जा सकती है। नशे को समाज से दूर करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा, तभी इस दिशा में आगे बढा जा सकता है। इस मौके पर एडवोकेट मनोज कुमार आर्य, मनोज चौहान, अंशु, शिवानी, काजल, कनिष्का, गौरव, सूर्य प्रताप आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top