>> राष्ट्र स्तरीय स्पोर्ट्स ट्रेनिंग एंड एडवेंचर कैंप में देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम।
>> ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभा को ओलंपिक में प्रतिभाग कराना ही संस्था का उद्देश्य: कोच सुमित तोमर
बिजनौर। शहर के ग्राम तीगरी मनकावाला में शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स ग्रुप 01 द्वारा आयोजित फर्स्ट ट्रैनिंग एंड एडवेंचर कैंप का रविवार को समापन हो गया। कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलीट के इस कार्यक्रम में देशभर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में बागपत के प्रतिष्ठित युवा समाजसेवी अमन कुमार, रवि प्रधान और विक्की चौधरी आदि ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
एथलीट गेम में कोच आदेश कुमार और योगेश सैनी की राजस्थान की टीम से राकेश सोहू (100 मीटर) हिमांशु (200 मीटर) मोहन लाल (400 मीटर), विशाल (800 मीटर) और विजय (1600 मीटर) ने बाजी मारी, कोच सुमित तोमर की उत्तर प्रदेश की टीम से मनमोहन सिंह (100 मीटर), संदीप (200 मीटर), निशु कुमार (400 मीटर), आकाश धीमान (800 मीटर), सुमित कुमार (800 मीटर), विकास कुमार (1600 मीटर) और दीपक कुमार (5000 मीटर) ने बाजी मारी।
सहयोगी कार्यकर्ताओं में हर्षित राजपूत, देव कुमार, सचिन खांडव, ऋषिपाल कोच, बिट्टू पाल आदि को भी सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
If you have any doubts, please let me know