सीनियर सिटीजन क्लब गरीब व असहाय दिव्यांगों के बना देवदूत, राशन किट, स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण के लिए लगाया कैंप।

Admin
0


बड़ौत। नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड रोडवेज बस स्टैंड के निकट सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा दिव्यांग जनों के लिए रविवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया ,जिसमें शिविर के अंदर जनपद के लगभग 500 दिव्यांगो की निशुल्क जांच कराई गई , सभी सभी को दवाई वितरण की व्यवस्था की गई तथा राशन भी दिया गया || 

क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तोमर सचिव दीपक राज बताया गया कि क्लब द्वारा सभी दिव्यांग लोगों को एक माह की राशन किट भी उपलब्ध कराई गईं | बताया कि हर रविवार को यह कार्यक्रम सीनियर सिटीजन द्वारा किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के असहाय व दिव्यांग बुजुर्गों व महिलाओं की सेवा की जाती है | इस दौरान आवश्यक स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का वितरण भी किया जाता है | बताया कि, क्लब की ओर से गरीब मजदूर पीड़ित लोगों को सहायता देने के लिए क्लब के सभी सदस्य अपना सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं |

इस मौके पर डा निशांत गोयल डॉ देवेंद्र पवार डॉ विजय कुमार धर्मेंद्र सिंह आचार्य बलजोर सिंह आर्य धर्मपाल सिंह के अलावा काफी संख्या में क्षेत्र से आए लोगों ने भाग लिया तथा व्यवस्थाओं क़ो दुरुस्त रखने में विशेष सहयोग किया|

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top