बीकानेर में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमके जयपुर के युवा खिलाड़ी, स्वर्ण पदकों पर मारी बाजी।

Admin
3

जयपुर। बीकानेर में स्कूल स्पोर्ट्स एजुकेशन एसोसिएशन की तीसरी नेशनल चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से टीमों ने दमखम दिखाया। वही राजस्थान स्टेट से जयपुर की टीम ने जीत का आगाज करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें कबड्डी टीम में यश, पृथ्वी, कुनाल, अंकित, आशीष, लक्की आदि ने अपना हुनर दिखाया।

वही एथेलेटिक्स टीम से सौ मीटर दौड़ में एकता कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया , बैडमिंटन में पायल ने भी स्वर्ण अपने नाम किया। सौ मीटर दौड़ में राकेश , दो सौ मीटर में अमित कुमार, चार सौ मीटर में तेजपाल, तीन किलो मीटर में विनायक , पांच किलो मीटर में संजीव ने स्वर्ण पदक जीता।

वहीं इस अवसर पर राजस्थान स्टेट के जयपुर की टीम के कोच आदेश कुमार ने खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी और उनके साथ पदक दिखाते हुए टीम सेल्फी लेकर प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

3टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

  1. Congratulations 🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉 adesh ji sir and all players बहुत-बहुत badhai ho 🏆🏆🏆🏆🏆🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇🥇👍👍👍👍👍😎😎😎😎😎😎🤗🤗🤗🤗

    जवाब देंहटाएं
एक टिप्पणी भेजें
To Top