राजस्थान-हरिद्वार। हरिद्वार में 6, 7 व 8 अप्रैल को तृतीय ओपन नेशनल चैंपियनशिप 2022 का समापन हुआ जिसमे विभिन्न राज्यों से अलग अलग टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब आदि राज्यों के खिलाड़ी पहुंचे। राजस्थान के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए तेजपाल ने 400 मीटर में गोल्ड मेडल फर्स्ट जीता। वही लड़कियों में रचना कांवर 200 मीटर से प्रथम रही।
खुशबू मीणा 100 मीटर में प्रथम रहकर स्वर्ण पदक जीता तथा कबड्डी की टीम से यश शर्मा बेस्ट रेडर के रूप में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ वही बेस्ट केचर जितेंद्र प्रजापत ने स्वर्ण पदक जीता तथा अब्दुल रऊफ खान बेस्ट डिफेंडर के रूप में स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए। राजस्थान की टीम के कोच आदेश कुमार को बेस्ट फोर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।
If you have any doubts, please let me know