समाज कल्याण के लिए समर्पण ही उद्देश्य: राजवीर सिंह चौहान।

Admin
0

संवाददाता अनिल शर्मा।

बड़ोत। नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब पर क्लब के सदस्यों की एक बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि


क्लब के द्वारा गरीब बेसहारा असहाय वृद्ध विकलांग लोगों को जो सहायता हमारे क्लब की तरफ से दी जा रही है वह आगे भी लगातार जारी रहेगी इस मौके पर क्लब के सचिव दीपक राज कोषाध्यक्ष संजीव दांगी ने बैठक में कहा कि गरीबों मजदूरों विकलांगों को हर माह का राशन देने का प्रावधान चलता आ रहा है।

इसमें क्लब के सभी सदस्य पदाधिकारी गण क्षेत्र में घूम कर विकलांग लोगों को गोद लेने का लगातार अभियान चला रहे हैं जनपद के सभी विकलांग लोगों को सीनियर सिटीजन क्लब लगातार गोद लेकर सम्मानित करने का काम कर रहा है इस मौके पर राजवीर सिंह तोमर धर्मेंद्र आर्य सिंह तोमर काला पहलवान उर्फ सोनू तुषार कांत अजय निरवाल डॉ चतर सिंह डॉ रामपाल सिंह चौधरी प्रीतम सिंह जयपाल सिंह मौसम चौधरी आचार्य बलजोर सिंह आर्य आदि समाजसेवी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top