बागपत। लखनऊ तक गूंजी पिलाना ब्लॉक के चमरावल गांव में कक्षा 1 के मात्र छह वर्षीय आयुष की दर्दनाक मौत की घटना के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव जी ने जनपद वासियों से आह्वान किया है कि जनपद में किसी के आसपास अगर कहीं पर भी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित है तो उसकी सूचना आप सुबह 10:00 से 5:00 के मध्य 7310530478 अथवा 9068530478 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा।
जो विद्यालय जनपद में अवैध रूप से संचालित है जो निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 (5) के अंतर्गत अनुपालन नहीं करते उन पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि समय आ गया है जब जनसाधारण भी जनपद के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। इसके लिए कृपया ऐसे स्कूलों को चिन्हित कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें जिससे कि सही विद्यालय में सही बच्चा शिक्षा ग्रहण कर सकें।
If you have any doubts, please let me know