जन समस्याओं को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन 
सपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जन समस्याओं को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और तहसील पहुँचकर एसडीएम को प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 
सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान के नेतृत्व में कार्यकर्ता मेरठ रोड पर एकत्र हुए और उसके बाद जुलूस निकालते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना संक्रमण से उत्पन्न समस्या, किसानों की बदहाली, नौजवानों को रोजगार की समस्या, प्रदेश में विकास कार्यों का अवरुद्ध होना, दलित छात्रों के हितों पर चोट, प्रदेश में विद्युत संकट, विद्युत दरो में बढ़ोतरी, पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग ,समाजवादी पार्टी की सरकार के समय की योजनाओं के नाम बदलना या बंद कर देना आदि समस्याएं उठाई। उन्होंने किसानों को फसलों के नुकसान की क्षतिपूर्ति देने, बढ़ी हुई बिजली की दरों पर रोक लगाने, गन्ना किसानो का बकाया गन्ना भुगतान देने, प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर पर रोक लगाने, पुलिस हिरासत में मौतों की न्यायिक जांच कराने , लोकडाउन के समय की छात्रों की फीस माफ करने, दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश देने की पुरानी व्यवस्था लागू करने, प्रदेश में महिलाओं के साथ बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने, समाजवादी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर रोक लगाने एवं उन पर दर्ज फर्जी मुकदमो को वापस लेने, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने, बागपत जनपद में जहरीली शराब की बिक्री पर रोक लगाने एवं जहरीली शराब के सेवन से हुई मृत्यु वाले परिवारों को आर्थिक मदद देने की मांग की। इस मौके पर सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी निजात खान, सपा के जिला महासचिव रिफाकत अली, डॉ रिसायत अली, सीमा यादव, डॉ शकील, विवेक वर्धन शर्मा, टीटू यादव प्रधान, राशिद तस्लीम आदि कार्यकर्ता थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top