पटना विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन को किया गया सनेटाइज | NMPK Media @Baghpat

0
बिहार = पटना से सचिन राजपूत की खबर ।।
सोमवार को शहर के पटना विश्वविद्यालय में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा पटना विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष के परीक्षा को लेकर परीक्षा भवन को सैनिटाइज किया गया और छात्रों में मास्क वितरण किया गया । वही साथ ही शिक्षक और बच्चों के बीच कारोना एवं उससे सुरक्षा के उपाय सँझा किया गया । 
इस अवसर पर ABVP के कपशुपतिनाथ उपमन्यु, सुधांशु भूषण झा, प्रियंका श्रीवास्तव, बिक्की शाह, कुंदन, आदित्य, वरुण सिंह आदि कार्यकर्ता सामिल थें ।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top