बागपत। विपुल जैन 
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद बागपत द्वारा विभिन्न संस्थाओं में मनाया गया। जनपद के स्काउटस द्वारा इस दिवस को अलग- अलग हिस्सों में बांटकर मनाया गया। जैसे पर्यावरण रक्षा द्वारा मन की शांति स्थापित करना ,पशु पक्षियों की सेवा, योग के द्वारा शरीर को स्वस्थ रखकर मानसिक शांति,पेड़ पौधों की देखभाल करके उनमे जल आदि की उचित व्यवस्था करके,गुरुजनों द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर ,रंगोली बनाकर या फिर ज्ञानवर्धक पुस्तको को पढ़के स्काउट्स ने विश्व शांति के लिए प्रेरणा प्रदान की गई। 
श्री यमुना इंटर कॉलेज बागपत में प्रधानाचार्य मुकेश राज ,जिला संगठन कमिश्नर अशोक बंधु भारद्वाज ,स्काउट शिक्षक अजय कौशिक ,डॉ राधेश्याम सिंह आदि सहित स्काउट एवम शिक्षकों ने इन कार्यक्रमो प्रतिभाग किया। केएचआर इंटर कॉलेज खामपुर लुहारी में प्रधानाचार्य योगेंद्र तालियान, स्काउट शिक्षक देव मुनि व मोहित कुमार आदि ने भी अपने कालिज में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया। देवनागरी इंटर कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर के स्काउट शिक्षक अनुज कौशिक ने रंगोली के माध्यम से शांति दिवस मनाया। दिगम्बर जैन कॉलेज बड़ौत में जिला मुख्यायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह, डीटीसी डॉ महेश मुछाल ने भी अपने महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया।

  
If you have any doubts, please let me know