सीएमसी को उपहार देकर किया सम्मानित | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन 
नगर के मेरठ रोड स्थित वात्सायन पैलेस में कोर एडरा के सौजन्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, इसमें कोर एडरा की सीएमसी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत, एनएचएम से नौशाद तथा वीसी पीएम रजनी उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो की बीमारी से भारत मुक्त हो चुका है। डीएमसी फसीउर्रहमान ने सभी सीएमसी के कार्यो की सराहना की। कहा कि सीएमसी पिछले 12 वर्षों से सेवा दे रही है। बीएमसी मंजू शर्मा एवं सतेंद्र शर्मा ने बागपत व पिलाना ब्लॉक की सभी सीएमसी को धन्यवाद किया। कहा कि आज से 10-12 वर्ष पहले टीकाकरण का स्तर कितना कम था और आज लगभग 80 प्रतिशत से ऊपर है। पोलियो के बहुत केस निकले थे। आज 2011से भारत पोलियो मुक्त है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत व नोशाद ने कहा कि जब भी कभी आशाओं की भर्ती निकलेगी तो अच्छे कार्य हेतू सभी सीएमसी को प्राथमिकता दी जाएगी। सीएमसी गीता, अंजुम व कविता ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। मुख्य अतिथियों ने सभी सीएमसी को उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह में इसरार अहमद का विशेष योग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top