बागपत। विपुल जैन
लायंस डिस्ट्रिक्ट- 321, सी-1 के मंडल अध्यक्ष डॉ अश्विनी कंबोज के आह्वान पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से लायंस वेणु चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसमें वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम अग्रवाल, पीडी गोयल, रामानंद बाबूजी व जय भगवान सिंघल का मानवता की सेवा में विशेष योगदान प्रदान करने के लिए क्लब के वरिष्ठ सदस्यो द्वारा उनका माल्यार्पण, पटका व पगड़ी पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन विजन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज के गौरव और मार्गदर्शक हैं। इनके अनुभवों से समाज को आगे बढ़ने में सहायता मिलती है। अध्यक्षता दीपक गोयल ने की। इस मौके पर डॉ रामलाल, अशोक कुमार, श्रीपाल वर्मा, मनोज मित्तल, अजय मित्तल, डॉक्टर दीपक शर्मा, सुरेश कुमार, अश्वनी मानव, विभोर जिंदल आदि थे।

If you have any doubts, please let me know