शारदीय नवरात्र का शुभारंभ 17 अक्टूबर से : नीरज शास्त्री | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
साहित्याचार्य पंडित नीरज शास्त्री ने बताया कि शारदीय नवरात्र आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 17 अक्टूबर से शुरू होंगे।
बताया कि इसी दिन कलश स्थापना होगी। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 27 मिनट से शुरू होकर सुबह 10 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। उसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा। देवी भक्ति की विशेष पूजा और अर्चना का पर्व शारदीय नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा। बताया कि इस बार के शारदीय नवरात्र अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस बार पूरे 58 वर्षों के बाद शनि मकर में और गुरु धनु राशि में रहेंगे। इससे पहले यह योग वर्ष 1962 में बना था। इसलिये शुभ मुहूर्त में पूजा करें। प्रथम नवरात्र मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी व मां सिद्धिदात्री की पूजा शुभ मुहूर्त में करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top