एक नई पहल का प्रतिनिधित्व करता आसमान फाउंडेशन | | NMPK Media @Baghpat

0
हमारे संवाददाता | हरित कुमार
एक विधवा होने के नाते समय चुनौतीभरा रहता है और उसके ऊपर #COVID19 ने स्थिति को और भी ज्‍यादा जटिल बना दिया है। यदि आप उदासीपन और अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो आपको उन बातों पर ध्‍यान देना चाहिए जिनसे आप अकेलापन महसूस नहीं करेंगे। आर्थिक तंगी के कारण कुछ समय ऐसा भी आ सकता है कि आप अपने आप को काफ़ी तकलीफ़ में महसूस करें पर आपका संयम ही आपको जीत दिलवा सकता है। विधवा महिलाओं को ढूँढ ढूँढ कर मदद का काम जारी है क्योंकि अब ऐसा करने वाली देश में पहली ऐसी गाड़ी है। 
इस तरह की विधवा औरतें जहां पर पति का जाना ना केवल एक पारिवारिक ओर मानसिक नुक़सान है बल्कि यह एक आर्थिक नुक़सान भी है ओर परिवार में जब अकेला कमाने वाला चला जाए तो परिवार की हालात क्या होते हैं यह बात सोचने लायक़ है। इसी बात को दिमाग़ में रख kar 2013 से इस मुहिम में जुड़े हुए है इस संस्था के संस्थापक श्री मुनीश पुण्डीर जी जो की दिन रात इस तरह की विधवा औरतों के परिवारों के लिए पूरी मेहनत से उनके परिवारों को पूरी तरह पुनर्स्थापित करने का काम कर पा रहे हैं, इस काम में सब से पहले परिवार को राशन की मदद की जाती है फिर बच्चों की शिक्षा बीच ने ना छूट जाए इसके लिए कोशिश की जाती है ओर अंत के परिवारों को लगातार किसी सहारे की ज़रूरत ना पड़े तो उनको एक मान सम्मान का जीवन जीने के लिए या तो उस महिला को नौकरी दिलाने में मदद की जाती है अथवा उसे कोई भी काम सिखाकर जैसे कि सिलाई, ब्यूटी पार्लर, बूढ़े ओर बीमार लोगों की देखभाल के लिए निशुलक कोर्स करवाए जाते हैं जिस से की महिलाओं का परिवार एक इज़्ज़त से गुज़र बसर कर सकता है।

 इस तरह के परिवारों को ढूँढने के लिए ओर मदद करने के लिए aashman foundation ने एक ऐसी पहल की है कि ये अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें एक गाड़ी चलाई है है जो गाँव गाँव , शहर शहर , जा कर इस तरह के परिवारों की मदद करती है।

 इस काम ने संस्था की ब्रांड ऐम्बैसडर vj Aman जो की बॉलीवुड का एक जाना माना नाम है वह भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। संस्था के संस्थापक मुनीश पुंडीर ने बताया की पहले साल में संस्था का misson ऐसी 2020 विधवा महिलाओं की मदद करने का है। आप सभी भी अगर किसी महिला की मदद करना या करवाना चाहते हैं तो नीचे लिखे नम्बर पर संपर्क करो सकते है : 9041035035

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top