मानव जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान करें : अभिमन्यु गुप्ता | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
महाराजा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब अग्रवाल मंडी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश अग्रवाल महिला सम्मेलन के संयुक्त तत्वाधान में अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में 16 अक्टूबर को विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।
शिविर के मुख्य संयोजक एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया इस शिविर में कोरोना काल में मानव जीवन की रक्षा के लिए बड़ी मात्रा में रक्त की आवश्यकता पड़ रही है। बताया कि जिनका वजन 45 किलोग्राम अथवा उससे अधिक हो, हीमोग्लोबिन की मात्रा साढ़े बारह प्रतिशत हो एवं उसकी उम्र 18 साल से 65 वर्ष की हो, ऐसे सभी महिला, पुरुष रक्तदान कर सकते हैं। कार्यक्रम के संयोजक पंकज गुप्ता ने अधिक से अधिक व्यक्तियों से रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में सहयोग करने का आह्वान किया। बताया कि यह रक्तदान शिविर जिला रक्त बैंक बागपत के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष डॉक्टर कमला अग्रवाल, सचिव अलका गुप्ता, कोषाअध्यक्ष संतोष गुप्ता, रीजन चेयरमैन हंसराज गुप्ता ,स्वागत अध्यक्ष ईश्वर अग्रवाल,सह कार्यक्रम चेयरमैन राजीव गर्ग एवं रक्त बैंक प्रभारी डॉ अनुराग वार्ष्णेय ने शिविर की सफलता के लिये जनसंपर्क किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top