नवचेतना फाउंडेशन कराएगा सिंगिंग व डांसिंग के ऑडिशन | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
नवचेतना वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नवंबर माह से रोहतक, बहादुरगढ़ ,पानीपत, कुरुक्षेत्र ,अंबाला व चंडीगढ़ में कौन बनेगा टैलेंट किंग नाम से सिंगिंग व डांस के ऑडिशन कराये जाएंगे।
नवचेतना वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव राजेश दलाल ने बताया कि नवंबर व दिसंबर माह में हरियाणा ,यूपी, चंडीगढ़ और दिल्ली में सिंगिंग और डांसिंग के ऑडिशन रखे जाएंगे। जो भी प्रतिभागी सलेक्ट होंगे, उन्हें दिल्ली में आगामी 23 जनवरी 2021 को टैलेंट किंग कंपटीशन में शामिल किया जाएगा।नवचेतना वेलफेयर फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानी दीक्षित ने बताया कि टैलेंट किंग कंपटीशन में बड़े- बड़े सेलिब्रिटी जज होंगे। टैलेंट किंग के प्रथम व द्वितीय विजेताओं को 21 हजार व 11हजार रुपए तथा शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा l

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top