बढ़ती रेप घटनाओं ने किया राज्य की छवि को प्रभावित: विवेक वर्धन | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश की अनेकों जन समस्याओं को लेकर आगामी 19 अक्टूबर को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। 
समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय प्रभारी एवं सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला महासचिव विवेक वर्धन शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे कार्यकर्ता सपा कार्यालय पर एकत्रित होंगे। उसके उपरांत जिला अध्यक्ष बिल्लू प्रधान की अगवाई में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा जाएगा। कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हत्याए हो रही है। बच्चों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, लूट, अपहरण व बलात्कार की घटनाओं को रोक पाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। इसके अलावा भाजपा राज में सर्वाधिक असुरक्षित महिलाएं एवं बच्चियां है। हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़ बुलंदशहर,भदोही, लखनऊ, बागपत, मेरठ,अलीगढ, उन्नाव में हुई हैवानियत की घटनाओं से प्रदेश की बदनामी हुई। बताया कि इन सभी मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 19 अक्टूबर को डीएम को ज्ञापन सौंपेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top