बागपत। विपुल जैन
प्रथम नवरात्र के अवसर पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र चौहान ने तुगाना गांव की व्यायामशाला में खिलाड़ियों को पौधों का वितरण किया।
साथ ही उनसे पेड- पौधे लगाने व उन्हें बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ों से ही जीवन है। लगातार हो रहे पेड़ों के कटान से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि पेड़ों का कटान ऐसे ही जारी रहा और नए पौधे नहीं लगाए गए तो हमारी आने वाली पीढियो के लिए सांस लेना भी दुर्भर होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और बड़े होने तक उसकी रक्षा करनी चाहिए। कहा कि प्रकृति को बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। हमें अपने बच्चों को भी इसकी सीख देनी होगी व वनों को बचाने की पहल करनी होगी। इस मौके पर ओमदत्त, अनिल, अमित, मानव व सूरज आदि मौजूद रहे।
If you have any doubts, please let me know