बागपत। विपुल जैन
युवा समाजसेवी सुर्यांश यादव को अखिल भारतीय यादव महासभा रविवार को यदुकुल गौरव सम्मान से सम्मानित करेगी।
बागपत में आयोजित होने वाले महासभा के एक भव्य कार्यक्रम में सूर्यांश यादव को ये सम्मान दिया जायेगा। गौरतलब है कि सूर्यांश यादव पिछले पांच सालों से लगातार शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। सात विद्यालयो में वह पुस्तकालय की निशुल्क व्यवस्था कराने के अलावा लगभग 25 हजार पौधे क्षेत्र में रोपित करा चुके है। सुर्यांश यादव ने इस सम्मान के लिए चयनित होने पर खुशी व्यक्त की है। साथ ही अपने परिवार एवं गुरूजनों के अलावा अपने मित्रों को ये पुरस्कार समर्पित किया है। महासभा के जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह यादव ने कहा कि सूर्यांश यादव समाज के लिए जो कार्य कर रहे हैं, वो काबिल-ए- तारीफ है। उन्होंने बताया कि बागपत में होने वाले अखिल भारतीय यादव महासभा के इस कार्यक्रम के लिए लगभग सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं।
If you have any doubts, please let me know