स्थापना दिवस पर गरीब बच्चों को बाटी खाने की सामग्री | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
पंख डिसएबल वेलफेयर सोसाइटी ने अपनी संस्था का स्थापना दिवस मनाया।
संस्था की अध्यक्षता शबी जहरा ने बताया कि उनकी संस्था को तीन साल पूरे हो गये। उन्होंने कहा कि हर साल संस्था गरीब बच्चों के लिए कुछ न कुछ करती है। कोविड 19 कि वजह से ओर सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रम को सादगी से मनाया गया। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 40 गरीब बच्चों को मास्क व खाने की सामग्री का वितरण किया। बताया कि उनका प्रयास रहता है कि वह ऐसे चेहरो पर मुस्कान ला सके, जिसे वो कही खो चुके हैं। आज कोरोना जैसी महामारी से दुनिया त्रस्त हो गई है। बताया कि संस्था समय-समय पर गरीब व दिव्यांग लोगों की मदद करती रहती है और आगे भी करती रहेगी।कार्यक्रम में संस्था के सचिव जाफर हुसैन व सदस्य मोहम्मद रिहान ने सहयोग किया। इस मौके पर सायरा,ऐजाज़ हुसैन, डॉ जैदी,चारु, मोहमद आसिफ अली, हैदर, आशा रानी,नायमा,रेशमा मंसूरी आदि मोजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top