उत्तर प्रदेश में आज से खुलेंगें कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल
कंटेनमेंट जोन से बाहर के ही स्कूल खोलने का लिया गया निर्णय
बागपत। विपुल जैन
उत्तर प्रदेश में 19 अक्टूबर से कक्षा 9 से कक्षा 12 तक खोलने का निर्णय लिया है, इसके लिये सरकार ने गाइड़ लाइन जारी कर दी है।
एनएएस पब्लिक स्कूल काठा के डायरेक्टर रामसेवक शर्मा ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित रहने के लिये स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। विद्यार्थियों को स्कूल में स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई भी परेशानी होती है तो इसकी सूचना तुरंत स्कूल के शिक्षक को देनी होगी। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपने पास हैंड़ सेनेटाइजर रखना होगा, जिसको कुछ समय के अन्तराल पर इस्तेमाल करना होगा। जिन विधार्थियों को स्वास्थ्य से सम्बन्धित कोई भी समस्या दिखायी दे तो ऐसे विद्यार्थियों को अभिभावक स्कूल ना भेजे। क्योकि बीमार व्यक्ति में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। स्कूल में एक-दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाकर रखें और फेस मास्क का इस्तेमाल करें। बताया कि स्कूलों में अभी एसेम्बली नही होगी, खेलकूद से जुड़ी गतिविधियां और स्वीमिंग पुल भी बंद रहेंगें। स्कूल प्रबन्धन स्कूल में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों की जांच करेंगे और पूरी तरह से संतुष्ट होने पर ही उन्हें एंट्री दी जाएगी। विद्यार्थियों को कोई भी सामान एक-दूसरे से आदान-प्रदान करने पर भी पाबंदी रहेगी।
If you have any doubts, please let me know