नाई महासभा की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
बावली गांव में डॉक्टर कुलदीप सैन के निवास पर राष्ट्रीय नाई महासभा की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रदेश महामंत्री ओमवीर सिंह सैन बली ने कहा कि समाज की एकजुटता के लिए संगठन की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमें आपसी भेदभाव नहीं रखना होगा। बच्चों की कामयाबी के लिए अच्छी शिक्षा की आवश्यकता है। जब हम शिक्षित होंगे, तो अच्छे समाज की रचना होगी और कामयाबी के रास्ते खुलेंगे। जिलाध्यक्ष सुशील सेन ने कहा कि हमें सबसे पहले मानव बनना होगा। मानव बनकर समाज के उत्थान हेतु अच्छे संस्कार प्राप्त करने होंगे। सिकंदर सैन ने कहा कि नाई समाज एक सभ्य समाज रहा है। डॉ अरविंद सेन ने कहा कि हमें अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छे संस्कार प्राप्त कर समाज के उत्थान के लिए कदम बढ़ाने चाहिए। हमें समाज में फैली कुरीतियों को जागना होगा और आपसी प्रेम भाव बढ़ाना होगा। अच्छी शिक्षा से ही अच्छे समाज की रचना होती है। अध्यक्षता पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर सेंसर पाल सिंह व संचालन तेजपाल सिंह बूढ़पुर ने किया। बैठक में धर्मपाल सैन, जबर सिंह सैन, रामभरोसे सैन, ओमपाल सैन, मनीष सेन, सुंदर सैन, शेखर सेन, कृष्णपाल सैन, कमलदीप सैन, संजीव सैन आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top