नेत्र शिविर में हुई 28 मरीजों की जांच | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा द्वारा ढिकोली गांव में नेत्र शिविर लगाया गया, इसमें आयुष्मान कार्ड धारकों की निशुल्क जांच की गई।
शिविर में 28 मरीजो की जांच की गई, इसमें 10 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए और उन्हें ऑपरेशन के लिए ढिकोली गांव से एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा भेजा गया। डॉ सुमित ने नेत्र रोगियो की आंखों की जांच की। शिविर में गोपाल तथा ऑर्गेनाइजर आसिफ अली का सहयोग रहा। इस अवसर पर समाजसेवी राकेश जैन ने कहा कि यदि किसी को नेत्र ज्योति मिल जाए, तो इससे अच्छा पुण्य का कार्य कोई नहीं सकता। कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इस अवसर पर विनय, प्रताप, जयप्रकाश, रामवीर सिंह ढाका, सुभाष सेठ, महिपाल प्रधान आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top