शिक्षा: सपनों की उड़ान एनजीओ ने बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया | NMPK Media @Baghpat

0
संवाददाता सचिन राजपूत
शनिवार को शहर के पाटलिपुत्र सपोर्ट कॉम्प्लेक्स, गेट 02, कंकरबाग में एक एनजीओ "शिक्षा: सपनों की उड़ान" का सदस्य साहेब कुमार कि जन्मदिन का प्री जन्मदिन सेलिब्रेसन पाटलिपुत्र के गरीब लोग के बच्चों के बीच मनाया गया ।
 वही सदस्य के साहेब कुमार और सदस्य के मीडिया कोऑर्डिनेटर पुजा सुकला के द्वारा गरीब लोग के बच्चों को किताब, कापी, कलम, पेन्सिल और चॉकलेट का मुहैया कराई गई । इसमें सदस्य के लोगों ने सहयोग दिये । अध्यक्ष नीरज पान्डे, ऊप अध्यक्ष सौरभ आर्या, समान्य सेक्रेटरी अंजलि हेला, दिव्या, संयुक्ता, अलका, सचिन, आर्या, रंजन, सिव और सुभम मौजूद थे । वही सदस्य के कोऑर्डिनेटर पुजा सुकला मैम ने बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व के बारे मे बताये ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top