बागपत। विपुल जैन
युवा भाजपा नेता राजा जैन ने प्रदेश सरकार से बागपत में जल्द से जल्द बस अड्डे का निर्माण कराए जाने की मांग की है।
राजा जैन ने बताया कि बागपत को जिले का दर्जा मिले 23 साल हो गये है, लेकिन आज तक यहां पर बस अड्डा नहीं बना। बस अड्डा न बनने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्हें सर्दी, गर्मी, आंधी, तूफान व बरसात खुले आकाश के नीचे खड़े होकर ही बसों के आने का इंतजार करना पड़ता है। केवल इतना ही नहीं बस चालक भी बसों को सड़क के बीचो बीच रोक कर यात्रियों को चढ़ाने व उताने का कार्य करते है। कई यात्रियों को तो भागते व दौड़ते हुए बसें पकड़नी पड़ती है, जिस कारण व गिरकर चोटिल तक हो जाते है। बसों को सड़कों पर रोकने से हर रोज जाम की समस्या भी बनी रहती है, लेकिन कोई भी इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बागपत में जल्द से जल्द बस अड्डे का निर्माण कराये जाने की मांग की।

If you have any doubts, please let me know