राजपुर-खामपुर गांव में हुआ वालीबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बागपत। विपुल जैन
राजपुर खामपुर गांव में दांगी वालीबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने पूरी उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।
इस मौके पर रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस मौके पर सतीश चौधरी ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी रूचि लेनी चाहिए। कहा कि आज खेलों में भी रोजगार की अपार संभावनाएं है। खेलों के माध्यम से आज क्षेत्र के खिलाड़ी कई उच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने जौहड़ी गांव के शूटरों व मलकपुर गांव के पहलवानों से प्रेरणा लेने की बात कही। साथ ही कहा कि जब भी क्षेत्र के युवाओं को उनसे किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वह पीछे नहीं हटेंगे। उनका सहयोग करने का पूरा-पूरा प्रयास किया जाएगा। इससे पूर्व उनका यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका फूल-मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया।

If you have any doubts, please let me know