सोमेन्द्र पहलवान ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर आए जनता के बीच | NMPK Media @Baghpat

0
काफी दिनों से होम आइसुलेशन में थे सोमेन्द्र पहलवान

बागपत। विपुल जैन
सुप्रसिद्ध पहलवान सोमेन्द्र उर्फ सोनू कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये है। उन्होंने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया। कहा कि उन्हीं के आशीर्वाद से वह आज सब लोगों के बीच नजर आ रहे हैं।
सोमेन्द्र उर्फ सोनू पहलवान मूल रूप से बागपत जिले के अहैड़ा गांव के रहने वाले है और दिल्ली राज्य सभा में कार्यरत है। वह कुश्ती व बाॅडी बिल्डिंग के क्षेत्र में ढेरों पदक जीत चुके है। गत दिनों चिकित्सकों ने उनकी कोरोना की जांच की थी, जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी। उसके बाद उन्होंने अपने आपको अपने घर पर ही आइसुलेट कर लिया था। अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो गये है। उन्होंने इसके लिए अपने चिर-परिचितों व यार-दोस्तों का भी आभार व्यक्त किया है। कहा कि सभी की दुआएं उनके साथ रही, जिस कारण वह लोगों के बीच नजर आ रहे है। साथ ही उन्होंने सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए माॅस्क लगाने, सेनेटाइजर से हाथ धोने व सोशल डिस्टेंस का विशेश ध्यान रखने के लिए जागरूक किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top