अमन बैंसला को दिलाया जाएगा न्याय: मनुपाल बंसल | NMPK Media @Baghpat

0
कुछ लोगों की प्रतांडना से तंग आकर लगा ली थी फांसी

बागपत। विपुल जैन
भाजपा वरिष्ठ नेता एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनुपाल बंसल ने कहा कि वह अमन बैंसला को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों ना करना पड़े।
मनुपाल बंसल ने बताया कि दिल्ली का रहने वाला अमन बैंसला होटल ऐमेनीटिस का काम करता था। नेहा जिन्दल नामक एक महिला ने अमन से पैसे उधार ले रखे थे। जब अमन उससे अपने उधार लिये पैसे मांगता था तो नेहा उसे रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी। उसके साथ काम करने वाले सुमित गोस्वामी व विपिन खत्री भी अमन को जान से मारने की धमकी देते थे। उनकी प्रतांडना से तंग आकर अमन ने फांसी लगा ली थी। बताया कि इस मामले में पुलिस पर दवाब देकर उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। कहा कि जब तक तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा नहीं दी जाएगी तब तक वह पीछे नहीं हटेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top