हाथरस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिली डॉक्टर शालिनी राकेश | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
सपा नेत्री एवं जाट महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ शालिनी राकेश हाथरस पहुँची और पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।हालांकि उन्हें पुलिस ने जगह- जगह रोका, लेकिन वह गांव के अन्य रास्तों व खेत-खलियानों से गुजरकर हाथरस पहुंच ही गई।
पुलिस ने गांव को घेरा हुआ था। किसी को भी गांव में अंदर जाने की इजाजत नही थी। 
कोई जरा भी मुह बहस करता तो पुलिस उस पर लाठी बरसाकर उसकी कमर तोड़ देती थी। एसडीएम ने डॉ शालिनी को गाँव के बाहर ही रोक दिया था, बोले अब साढ़े पांच बज गए हैं और अब रात हो चुकी है, इसलिए आप गांव में नहीं जा सकती। डॉ शालिनी ने कहा कि कितने अफसोस की बात है कि रात को ढाई बजे जब पुलिस प्रशासन ने लड़की के शव को पेट्रोल से जलाया था, तब रात नहीं हुई थी। कहा कि पीड़ित परिवार को अब प्रशासन से ही जान का खतरा महसूस हो रहा है। इलाके में धारा 144 लगा रखी है। ठाकुर समाज को हरिजन एक्ट और आरक्षण के नाम पर भड़काया और उकसाया जा रहा है। उनको मोहरा बना कर एक जातीय दंगा भड़काने की पटकथा लिखी जा रही है। हाथरस में मुजफ्फरनगर जैसे दंगे करवाने की साजिश रची जा रही है। जिससे बलात्कार के जुर्म पर दंगे का पर्दा डाल जा सके। अगर ऐसा हुआ तो पीड़ित परिवार का सफाया हो जाएगा। भगवान ना करे, इनके मंसूबे परवान चढ़े।

ठाकुर समाज के वरिष्ठ लोगों को आगे आना चाहिए और अपने बच्चों को दंगे से बचाने की कोशिश करनी चाहिए। बताया कि पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है और गांव से पलायन करना चाहता है। कहा कि वह मीडिया के माध्यम से देश और प्रदेश के न्यायधीशों से प्रार्थना करती है कि वह हाथरस की कानून व्यवस्था को अपने हाथ में ले लें, क्योंकि वहां से कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज बची ही नहीं है। वहां पीड़ितों की नहीं बलात्कारियो की बात सुनी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top