पुण्यतिथि पर भाजपा नेता के भाई को किया याद| NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन 
भाजपा वरिष्ठ नेता प्रवीण तोमर सिरसली के भाई भूपेंद्र तोमर की पुण्यतिथि पर हवन कर उन्हें याद किया गया। प्रवीण तोमर के भाई भूपेंद्र तोमर दिल्ली में फायरमैन थे। अब से 4 साल पहले उनकी रंजिशन हत्या कर दी गई थी। 
उनकी चौथी पुण्यतिथि के मौके पर गांव सिरसली में हवन का आयोजन किया गया, इसमें सभी ने सामूहिक रूप से आहुतियां डाली और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पंडित भगत सिंह आर्य ने आर्य पद्धति के अनुसार हवन संपन्न करवाया। भूपेंद्र तोमर के पुत्र अक्षय व रोबिन यजमान रहे। अंत में सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर मास्टर सुखपाल सिंह, मास्टर जितेंद्र तोमर, स्वराजपाल दुहुन, पूर्व प्रधान सत्यपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अरविंद, रविन्द्र सिंह, कालूराम, हरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, मास्टर ज्ञानेंद्र सिंह आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top