बागपत। विपुल जैन
ललियाना गांव में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दौड़ लगाई।
इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रमुख घिटोरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और उन्होंने विधिवत रूप से फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रुचि लेनी चाहिए। कहा कि आज खेलों में रोजगार के काफी अवसर है। खेलों के माध्यम से आज युवा कई बड़े उच्च पदों पर आसीन है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से जोहड़ी गांव के शूटरों व मलकपुर गांव के पहलवानों से प्रेरणा लेने की बात कही। इस दौरान उन्होंने सभी विजेता युवाओं को टॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जब भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इससे पूर्व देवेंद्र प्रमुख का गाँव में पहुँचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। इस मौके पर कुलदीप त्यागी, सोमेंद्र, प्रधान वीरेंद्र ,वर्तमान प्रधान वेद सिंह, आशू गोठरा आदि थे।

If you have any doubts, please let me know