बागपत। विपुल जैन
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केंद्र बागपत के तत्वाधान एवं नेहरू युवा मंडल खेड़की के सक्रिय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गांव की मेधावी छात्राओं, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान खेकड़ी बसंती देवी ने की एवं मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी रही। इस अवसर पर बोलते हुए जिला युवा समन्वयक अरुण तिवारी ने बालिकाओं को उनके पसंद के अनुरूप कैरियर हेतु समान अवसर एवं किसी भी तरह के भेदभाव को समाप्त करने का आग्रह किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी सरिता रानी के लड़कियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी कैरियर के विषय में जानकारी देते हुए उनसे पढ़ाई के साथ खेलों पर भी ध्यान देने का आग्रह किया। इस दौरान लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला, सुकन्या समृद्धि आदि जनहित योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई।
समरोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में युवा मंडल अध्यक्ष नीतीश भारद्वाज, गौरव, गुलफाम, अजय, सोनू धनकड़ आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

If you have any doubts, please let me know