डांस एवं मॉडलिंग शो में बच्चों ने मचाया जमकर धमाल | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
वायज डांस एकेडमी के सौजन्य से एकेडमी के ठाकुरद्वारा स्थित कार्यालय पर डांस एवं मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया, इसमें बच्चों ने पूरी उत्सव एवं उमंग के साथ भाग लिया।
 इस मौके पर बालाजी फिल्म के डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर पलविंदर सिंह एवं युवा भारत ट्रस्ट की एमडी अमनप्रीत कोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। उन्होंने बच्चों द्वारा पेश किए गए डांस एवं मॉडलिंग शो की भूरी- भूरी प्रशंसा की और उन्हें ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। एकेडमी के फाउंडर एंड कोरियोग्राफर शुभम सिंघल ने बताया कि मॉडलिंग शो में सिया सेठी ने प्रथम, माही गुप्ता ने द्वितीय व सोहेब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डांसिंग में रिम्सा ने प्रथम, वंशी शर्मा ने द्वितीय व श्रेया गर्ग ने तृतीय स्थान पर बाजी मारी।इसके अतिरिक्त जूनियर डांसिंग प्रतियोगिता में दानिश ने प्रथम, आनंद जैन ने द्वितीय व चारवी गुलियानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ द डे नैतिक चौहान तथा बेस्ट मॉडल ऑफ द डे कलीम खान को चुना गया। इस मौके पर एकेडमी के डायरेक्टर अमित अग्रवाल, सागर, श्रुति गुप्ता, यशिका गुप्ता, रोहित शर्मा, रोहित चौहान, सूरज, नितिन मानव, पूजा मानव आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top