बागपत। विपुल जैन
छपरौली कस्बे की किरठल रोड पर स्थित सदाशिव महादेव मंदिर में निस्वार्थ अखंड रामायण सेवा समिति छपरौली द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को पौधे भेंट किये।
समिति के प्रबंधक पंडित आदेश कौशिक ने बताया की भक्त श्री राम का दरबार लगाकर हर माह एक नियत तिथि पर अखंड रामायण पाठ करते हैं। यह सिलसिला पिछले 10 वर्षों से लगातार चला आ रहा है। अखंड रामायण पाठ के लिए समिति किसी भी प्रकार का कोई शुल्क ग्रहण नही करती है। पाठ के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर पर्यावरण एवं जल संरक्षण दल के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह तुगाना ने समिति के सदस्यों व श्रद्धालुओं को पौधे भेंट किये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए और उसके बड़े होने तक उसकी परवरिश करनी चाहिए। कहा कि अगर पौधारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर नहीं किया गया तो हमारी आने वाली पीढियों के लिए सांस लेना भी दुर्भर होगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इस मौके पर नरेंद्र कौशिक, प्रदीप कौशिक, अनिल कौशिक, तुलसीदास, रामकुमार व मुकेश कौशिक आदि मौजूद रहे।

If you have any doubts, please let me know