राहुल राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल अग्रवाल मंडी टटीरी में राजपूत विकास समिति की एक बैठक हुई, इसमें राहुल राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त किया और उसकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर राजपूत विकास समिति के महामंत्री मनोज आर्य एडवोकेट ने बताया कि आदर्श नगर दिल्ली में तीन दिन पूर्व राहुल राजपूत जो कि एक बहुत प्रतिभावान बच्चा था उसका सरेआम भरे बाजार लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कत्ल कर दिया गया। उस बच्चे की आवाज को उठाने वाला आज कोई नहीं है। यदि यह बच्चा दलित अथवा मुस्लिम समाज से होता तो अब तक पूरे देश में कोहराम मच गया होता। कहा कि राजपूत समाज किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय होने के पक्ष में नहीं है, लेकिन राजपूत समाज के बच्चों के साथ भी तो न्याय होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि राहुल राजपूत के दोषियों पर पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो मजबूरन सर्व समाज के हजारों युवक दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करेंगे। बताया कि वह एक बहुत गरीब परिवार का बच्चा था। उस परिवार को सरकार की तरफ से सहायता मिलनी चाहिए। इस मौके पर विजय सिंह फौजी अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नरेश मानव, अनुज, विकास, गौरव, नीतू, आशीष, अश्वनी, कनिष्का, अंशु, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top