बागपत। विपुल जैन
कोर एडरा के सौजन्य से हमीदाबाद गांव के प्राथमिक स्कूल में कम्युनिटी एक्शन ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया, इसमें समाज में कोविड-19 को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर किया गया।
कोर एडरा की बीएमसी मंजू शर्मा ने कहा कि कोविड-19 को लेकर समाज में तरह-तरह की भ्रांतिया फैली हुई है, लोग इस पर ध्यान न दे और किसी भी तरह की झूठी अफवाह न तो फैलाये और न ही इन अफवाहों के बहकावे में आये। कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर रखें और हाथों को सेनेटाइजर से धोते रहें। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का खास तौर पर ध्यान रखें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे।
इसके अतिरिक्त उन्होंने 2 वर्ष तक के बच्चों में टीकाकरण के द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए समुदाय के लोगों से सहयोग देने की बात कही। इसके अलावा आशाओं में ड्यूलिस्ट एवं रिकॉर्ड अपडेशन की क्षमता वृद्धि की गई। बैठक में गांव के सचिव, स्कूल के अध्यापक व आशा कार्यकत्रियों ने भाग लिया।

If you have any doubts, please let me know