बागपत। विपुल जैन
सपा कार्यालय पर डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने डॉ लोहिया को स्वाधीनता संग्राम के महान योद्धा, भारत छोड़ो आंदोलन के नायक व एक जुझारू समाजवादी नेता के रूप में याद किया। कहा कि डॉ लोहिया ने भारत में समाजवादी जन आंदोलन को गति दी और समाजवादी बुद्धिजीवियों की एक सशक्त जमात भी तैयार की। आज के समय में सभी सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को डॉक्टर लोहिया जी के विचारों में प्रतिबद्धता व्यक्त करने की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ओमवीर तोमर, पूर्व मंत्री हाजी तराबुददीन चौधरी ,सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नगेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह एडवोकेट बली, योगेंद्र चौहान, डॉ रियासत अली,संजय डीलर, राधे गुर्जर, फिरोज खान, बब्बू सिद्दीकी, फुरकान पहलवान आदि थे।

If you have any doubts, please let me know