बागपत। विपुल जैन
सांसद प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर प्रदीप सिंह ने खट्टा प्रह्लादपुर गांव में सांसद निधि से रविदास मंदिर की बाउंडरी के कार्य का शिलान्यास किया।
इस मौके पर समस्त ग्रामवासियो ने सांसद डॉ सत्यपाल सिंह व ठाकुर प्रदीप सिंह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ फूल सिंह ने की व संचालन तरुण शर्मा ने किया। इस दौरान सरकार की नीतियों पर चर्चा की। इस मौके पर डॉ विनोद चेयरमैन टटीरी,राजू प्रधान, वीरपाल,महेंद्र,रामपाल एसडीओ,विजय फोजी,इंद्रपाल प्रधान,राकेश प्रधान बसा टिकरी,राजसिंह गौरीपुर, राकेश शाह ,अशोक शाह,नरेंद्र बुच्ची,बच्चन,सोनू नवाब ,सुनील,डॉ नरेश,उदयवीर सिंह प्राचार्य,हरिओम,अंकित,पंकज, धर्मेंद्र, टिंकु,रिंकू शर्मा,विवेक,नरेन्द्र,राजू रावत,बृजेश ,कृष्ण ,तुषारआदि उपस्थित रहे।

If you have any doubts, please let me know