बागपत। विपुल जैन
खट्टा प्रहलादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में एडीके जैन आई हॉस्पिटल खेकड़ा द्वारा नेत्र शिविर लगाया गया।
इसमें 27 आयुष्मान कार्ड धारकों के नेत्रों की निशुल्क जांच की गई। इसमें 15 मरीजों की आंखों में सफेद मोतियाबिंद पाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे समाज सेवी मास्टर रमेश कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। सभी को मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहिए और अपनी आंखों के प्रति सजग रहना चाहिए। सुधीर ठाकुर ने कहा कि इस तरह के शिविरों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ उठाना चाहिए। शिविर को सफल बनाने में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन, डॉक्टर सुमित व सोमपाल मलिक का विशेष सहयोग रहा।

If you have any doubts, please let me know