बागपत। विपुल जैन
नवचेतना वेलफेयर फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सराहना की है।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद नरवाल ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने फाउंडेशन के सेकेट्री दीपक मलिक को पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरे विश्व में कोविड-19 महामारी एक अभूतपूर्व संकट के रूप में उभर कर आई है। इससे निपटने में हरियाणा सरकार को अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का अविस्मरणीय सहयोग मिला है। संस्थाओं ने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों विशेषकर प्रवासी मजदूरों को राशन, भोजन, दवाइयां, फेस मास्क, सैनेटाइजर उपलब्ध करवाने के अलावा कोविड-19 के पीड़ितों के लिये आवश्यक वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध करवाकर एवं सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक करके मानव सेवा का एक अनुपम उदाहरण पेश किया है। इसके अलावा संस्थाओं ने सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए लगाए गए राहत कैंपों के संचालन में भी भरपूर सहयोग दिया। इन्हीं संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप हरियाणा अन्य राज्यों की तुलना में इस महामारी से बेहतरीन ढंग से निपट रहा है। उन्होंने संस्था द्वारा दिए गए सहयोग व सेवाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी समाज कल्याण के कार्यो में अपना बहुमूल्य योगदान देते रहेंगे।

If you have any doubts, please let me know