उपसभापति बनने पर केपी मलिक को दी बधाई | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र प्रमुख घिटौरा ने केपी मलिक के उत्तर प्रदेश ग्राम सहकारी विकास बैंक लिमिटेड लखनऊ का निर्विरोध उपसभापति निर्वाचित होने पर उन्हें फूल बुग्गा भेंट कर बधाई दी।
इस मौके पर देवेन्द्र प्रमुख ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने बड़ौत के विधायक केपी मलिक को जो सम्मान प्रदान किया है, वह निश्चित रूप से आने वाले समय में राजनीति को नई दिशा व दशा देने का काम करेगा। कहा कि उनके निर्विरोध उपसभापति बनने से जनपद के लोगों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने केपी मलिक के दिन दोगुनी व रात चोगुनी तरक्की की कामना की। साथ ही इसके लिए उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top