बागपत। विपुल जैन
रालोद कार्यकर्ताओं की एक बैठक ट्योढ़ी गांव में सचिन शर्मा के आवास पर हुई, इसमें हाथरस में दलित बेटी मनीषा की गैंग रेप के बाद की गई हत्या पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
इस मौके पर रालोद के पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सतीश चौधरी ने कहा कि प्रशासन ने हाथरस में दलित परिवार को बिना सूचना दिये ही रात में मनीषा का अंतिम संस्कार कर दिया, इससे निन्दनीय कार्य ओर कोई नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी व अन्य राजनैतिक दलों के नेताओं के उपर पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज की भी कड़े शब्दों में भर्त्सना की। कहा कि इन सबको लेकर 8 अक्टूबर को मुजफ्फरनगर में रालोद की महापंचायत होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जाएंगे। उन्होंने महापंचायत को सफल बनाने के लिए इस मौके पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर धनपाल शर्मा, सतवीर शर्मा, माॅस्टर रामकुमार, वेदपाल सिंह, संजीव कुमार, आशीष, सोनू शर्मा, तरूण शर्मा, नीरज शर्मा आदि थे।

If you have any doubts, please let me know