संचारी रोग नियंत्रण को लेकर प्रधानों को दिये निर्देश | NMPK Media @Baghpat

0
बागपत। विपुल जैन
कोर एडरा एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से विकास खंड कार्यालय में 44 ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। इसमें ग्राम प्रधानों को संचारी रोग नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
स्वास्थ्य विभाग से मेडिकल आॅफिसर डाॅ अमित गुप्ता ने संचारी रोग नियंत्रण के लिए किये जाने वाले सर्वे में ग्राम प्रधानों की भूमिका पर प्रकाश डाला। बीएमसी मंजू शर्मा ने कहा कि इस समय कोविड का खतरा चल रहा है। ऐसे में माॅस्क पहनना, साबुन से बार-बार हाथ धोना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना बेहद जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने समाज में फैली कई प्रकार की भ्रान्तियों को दूर करने व टीकाकरण का स्तर बढ़ाने के लिए ड्राॅप आउट व लेफ्ट आउट बच्चों के माता-पिता को समझाकर सहयोग करने की अपील की। डीएमसी फर्सीउरहमान ने सभी प्रधानों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में एक कम्यूनिटी एक्सन ग्रुप बनाना होगा, जिसके सदस्यों का कार्य समुदाय को सही जानकारी देना, मदद करना, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम व आशाओं के कार्य को सहयोग देना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top