बागपत। विपुल जैन
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्ट्रिक्ट-321, सी-1 एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन जिला इकाई की ओर से अग्रवाल मंडी टटीरी की धर्मशाला में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें यूपीएससी की परीक्षा पास करने वाली विदुषी गर्ग सुपुत्री दिनेश गर्ग को उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। विदुषी गर्ग की नियुक्ति एक्साइज अधिकारी के पद पर हुई है। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि विदुषी गर्ग ने बागपत जनपद का गौरव बढ़ाया है। सभी बेटियों को विदुषी गर्ग से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर मास्टर राकेश मोहन गर्ग, रीजन चेयरमैन हंसराज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पंकज गुप्ता, क्लब की कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, सुनीता गर्ग, डॉ अनुराग वार्ष्णेय, क्लब के उपाध्यक्ष दीपक गोयल, मनोज मित्तल, आशुतोष मित्तल, विभोर जिंदल, अंकित जिंदल, संजय गर्ग, डॉ दीपक शर्मा, यशपाल सिंह, अजय मित्तल, विकास कुमार, श्रीपाल वर्मा आदि थे।
If you have any doubts, please let me know