भजन-कीर्तनों के साथ किया गया देवी का गुणगान | NMPK Media @Baghpat

0
देवी चन्द्रघंटा की पूजा को उमड़े श्रद्धालु
घर-परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की

बागपत। विपुल जैन
नवरात्र में नगर के श्री यमुना इंटर काॅलेज के पास समाज सेवी बबलू पंडित के सौजन्य से चल रही पूजा-अर्चना के तीसरे दिन देवी चन्द्रघंटा की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तनों के साथ देवी का गुणगान किया।
इस मौके पर साहित्याचार्य पंडित नीरज शास्त्री ने बताया कि चन्द्रघंटा का स्वरूप परम शांतिदायक एवं कल्याणकारी है। जो भक्तजन शत्रु पीड़ा से परेशान है, जिन्हें कारागार जन्य कष्ट हो, अग्नि का भय हो, वह ऊपरी बाधाओं से ग्रसित हो, उन्हें इनकी पूजा-अर्चना व आराधना करनी चाहिए। उनकी पूजा-अर्चना करने से सब दुख-दर्द दूर हो जाते है और सुख-शांति की प्राप्ति होती है। दुष्टों का दमन एवं विनाश करने में सदैव तत्पर रहने वाली चन्द्रघंटा अपने भक्तों के लिए सौम्य हो जाती है। भक्तजन इनकी पूजा करने से भय बाधा सब चीजों से मुक्त हो जाते है। इस मौके पर मिट्ठनलाल वर्मा, मोनू, श्यामसुन्दर वर्मा आदि थे। इसके अलावा नगर के पक्का घाट मंदिर, बाबा जानकीदास मंदिर, सनातन धर्म हनुमान मंदिर, ठाकुरद्वारा स्थित राधा-कृष्ण दामोदरचन्द महाराज मंदिर, शालीगराम मंदिर, सिसाना रोड स्थित शिव भूमिया मंदिर, मेरठ रोड स्थित शिव मंदिर, पुराना कस्बा स्थित बागेश्वर मंदिर, पिपलेश्वर मंदिर तथा शुगर मिल स्थित दुर्गा मंदिर में भी काफी भक्त पहुंचे और उन्होंने देवी का पूजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

If you have any doubts, please let me know

एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top